The Versatilist

A rhythmic space for Hindi Poetry, Book Reviews and Travel Stories

शराब

मैंने देखा है लोगों को करीब से
शराब पी कर भटकते हुए ज़मीर से

कोई बेवजह औरों से लड़ता है
कोई औरत पर हाथ उठाकर मर्द बनता है

कोई घर बैठे पी कर बस थकान दूर करता है
कोई डूब कर दिल खोलने का हौंसला करता है

कोई गाड़ी से ज़िन्दगी रौंद देता है
कोई आबरू का शिकार कर के दिल भरता है

कोई ख़ुशी मनाने के बहाने जाम भरता है
कोई ग़म का जाम किसी के नाम करता है

कोई ज़्यादा पीने से खुद ही मरता है
कोई जुए में सब कुछ गिरवी करता है

मैंने देखा है लोगों को करीब से
उन्हें भी, जो कहते हैं खुद को अलग, इस भीड़ से

One thought on “शराब

Leave a Reply

%d bloggers like this: